बागेश्वर डिग्री कालेज में पेयजल की किल्लत
बागेश्वर। पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। जिसके चलते छात्रावास में रहने वालों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें पीने और अन्य कार्यों के लिए पानी जुटाने को रतजगा तक करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द व्यवस्था सही नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। डिग्री कॉलेज की कुल छात्रसंया 2289 है। यहां बने छात्रावास में 60 के करीब छात्र निवास करते हैं। कॉलेज की पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान से 20 मिमी का एक कनेक्शन दिया गया है। जिसके बावजूद कॉलेज व छात्रावास में पेयजल संकट होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने बताया कि अक्सर यहां पेयजल किल्लत रहती है। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के हैंडपंप में बाहरी लोग भी पानी भरने आते हैं। अक्सर छात्रों को पानी भरने के लिए रतजगा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। छात्र शशांक वर्द्धन, दीपक कुमार, विक्रम कोहली, गोकुल कुमार, जीवन कुमार, रोहन कुमार आदि ने जल्द पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की। कहा कि उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो छात्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इधर जल संस्थान के ईई ने कहा कि कॉलेज में बराबर पानी दिया जा रहा है। छात्रावास या अन्य स्थान में पेयजल किल्लत का मामला कॉलेज लेज का अंदरुनी है। जिसका निदान उन्हें ही करना होगा। तहसील रोड में नहीं चला पानी- बागेश्वर। गुरुवार को तहसील रोड, मजियाखेत, आदर्श कॉलोनी आदि स्थानों पर पेयजल आपूर्ति ठप रही। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रोड में लगे नगरपालिका के आरओ भी सूखे रहे। जिसके चलते राहगीरों व व्यापारियों को भी पेयजल संकट से जूझना पड़ा। उपभोक्ता प्राकृतिक स्रोत व हैंडपंप से पीने का पानी लाए। बारिश के चलते उन्हें अधिक परेशानी हुई। उपभोक्ता भूपाल सिंह, दीपक बिष्ट, कुंदन सिंह, ललित चंद्र आदि ने पेयजल आपूर्ति नियमित करने की मांग की। इधर जेई भुवन चंद्र भट्ट ने बताया कि रोस्टर के आधार पर पानी दिया जा रहा है। जिससे तहसील रोड में दिक्कत आई थी।