गरुड़ से मैंगडिस्टेट जा रही आल्टो दुर्घटनाग्रस्त, 2 हल्द्वानी रेफर
बागेश्वर। उपजिलाधिकारी गरुड़ द्वारा अवगत कराया गया है कि दिनांक 13.09.2019 लगभग 3:30बजे एक निजी आल्टो UA 01 6496 गरुड़ से मैग्नीस्टेट को जाते समय पिंगलो के निकट अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गयी है।वाहन में 06 लोग सवार थे,जिस में से 03 लोगों के गंभीर घायल होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया ,प्राथमिक उपचार के उपरांत श्रीमती भगुली देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह उम्र 52 वर्ष ,लक्ष्मी देवी पत्नी मोहन सिंह उम्र 62 वर्ष ग्राम मैग्नीस्टेट की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया है। श्रीमती दुर्गा देवी पत्नी हुकुम सिंह उम्र 48 वर्ष को प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति सामान्य होने पर घर भेज दिया गया है इसके अलावा वाहन चालक एवं अन्य 02 व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की चोट नही आई है।