ब्रेकिंग: कपकोट निवासी की रामगंगा में डूबने पर मौत
बागेश्वर। तहसीलदार कपकोट द्वारा अवगत कराया गया है कि राजस्व उप निरीक्षक शामा की आख्या अनुसार श्री आन सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी रमाड़ी कपकोट दिनांक 14.09.2019 की सायं तेज़म जनपद पिथौरागढ़ से अपने घर रमाड़ी आ रहा था,जिनके रामगंगा नदी में बहने से सूचना प्राप्त हुई,उक्त शव ग्राम भकुना में रामगंगा नदी के किनारे पाया गया है। घटना स्थल नियमित पुलिस के अंतर्गत होने से नियमित पुलिस द्वारा पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।