गागरीगोल के बॉबी ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती
बागेश्वर। विद्या भारती के तत्वावधान में आयोजित प्रांतीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में विपिन सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल गागरीगोल के बॉबी प्रसाद ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की। प्रसाद ने जूनियर वर्ग में 200, 400 तथा 600 मीटर की दौड़ में अपना लोहा मनवाया। अब वह क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने मुजफरनगर जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्हें विद्यालय परिवार ने भी समानित किया। वक्ताओं ने कहा कि प्रांत व संभाग स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर प्रदेश निरीक्षक कृष्णानंद चौबे, संभाग निरीक्षक आलम सिंह, प्रबंधक पंकज कंसेरी व प्रधानचार्य सुरेश जोशी ने खुशी जताई है।