December 22, 2024

लमगड़ा पुलिस ने 4 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतुु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 22.09.2019 को उ0नि0 अनीस अहमद चौकी प्रभारी मोरनौला, का0 मनोज कुमार, का0 प्रवीन्द्र कुमार थाना लमगड़ा द्वारा मौरनौला वन विभाग चैक पोस्ट के पास उमेश चन्द्र नगदली पुत्र रमेश चन्द्र नगदली निवासी- महतोली, तहसील-धारी जिला नैनीताल के कब्जे से 04 पेटी देशी मसालेदार शराब (कीमत- 15000 रूपये ) बरामद थाना लमगड़ा में मु0अ0सं- 18/2019 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैन्स पैदा करने पर पुलिस ने 07 व्यक्तियों केविरूद्व की कार्यवाही

होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरूद्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कार्यवाही निर्देश पर दिनाॅक- 22.09.2019 को की गयी गहन चैकिंग के उपरान्त कोतवाली अल्मोड़ा – 03 थाना सोमेश्वर- 04 कुल- 07 व्यक्तियों सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैन्स पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए 2250 रूपये संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया।