बागेश्वर पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से गुमशुदा को हल्द्वानी से किया बरामद
बागेश्वर। दिनांक 13/9/2019 को वादी द्वारा अपनी पुत्री जो घर से बिना बताए कहीं चली गई है, के सम्बन्ध में थाना कपकोट में तहरीर दी गयी। जिस आधार पर थाना कपकोट में मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0- 56/19 धारा 365 भा0द0वि0 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गई। प्रकरण के सम्बंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा* गुमशुदा की तलाश हेतु थाना कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। *श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में व उ0नि0 श्री खुशवंत सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में* गठित पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा, हल्द्वानी व अन्य स्थानों में गुमशुदा की तलाश की गई। टीम के अथक प्रयासों द्वारा गुमशुदा को दिनांक: 21-09-2019 को हल्द्वानी बस अड्डे के पास आकाश रस्तोगी पुत्र संजय रस्तोगी निवासी म0न0- 470 मौहल्ला गडैया बड़ी वमनपुरी जिला- बरेली उ0प्र0 हाल निवासी- 245/36 इन्द्रा कालोनी स्कूल ब्लाक मण्डावली थाना मधुविहार दिल्ली के कब्जे से बरामद किया गया। उपरोक्त अभियुक्त को आज दिनांक: 22-09-2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।