गरुड़ के अंशुमन जोशी के एनडीए में चयन से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल
बागेश्वर। गरुड़ टीट बाजार के अंशुमन जोशी का चयन एनडीए में हो गया है। उनके चयन पर परिवार में खुशी का माहौल है। अंशुमान के पिता हरीश चंद्र जोशी प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि माता ग्रहणी हैं। परिवार की माली हालत बेहतर नहीं होने के बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की। उनके पिता ने बताया कि अंशुमन बचपन से ही मेधावी थे। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह सफलता हासिल की है। उनके चयन से परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।