December 22, 2024

मैदान से पहाड़ो पर बंदरों को छोडऩे वालों पर होगी कठोर कार्यवाही

अल्मोड़ा। मैदान से पहाड़ में चोरी छिपे वाहनों में भरकर बंदरों को छोडऩे वालों पर जल्द ही नकेल कसनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए वन विभाग की ओर से तैयारी तेज कर दी है। वन विभाग की ओर से एसएसपी को पत्र भेजकर चौकियों व चैकपोस्टों पर ऐसे लोगों को पकडऩे के लिए पत्र भेजा जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों को लोगों की ओर से लगातार शिकायत मिल रही है कि मैदानी क्षेत्रों से लोग रात के समय वाहनों में भरकर बंदरों को छोड़ा जा रहा है। जो पहाड़ में खेतीबाड़ी को चौपट करने के साथ ही लोगों पर भी हमला कर रहे हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएफओ सिविल सोयम केएस रावत ने बताया कि लोगों की ओर से पहाड़ में बंदरों को मैदान से लाकर छोडऩे की शिकायत मिल रही है। अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी पहाड़ बंदरों को छोड़ जा रहा है तो इसपर रोक लगाने के लिए एसएसपी को पत्र भेजकर चैकपोस्ट एवं चौकियों पर रात के समय विशेष रुप से चेकिंग किया जाएगा। बंदरों को पहाड़ में छोडऩे के लिए लाना कोई भी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस सप्ताह दो सौ से अधिक बंदरों को जाएगा बंध्याकरण
अल्मोड़ा। वन विभाग की ओर से मई माह से बंदरों को पकड़ कर उनका बंध्याकरण किया जा रहा है। डीएफ सिविल सोयम केएस रावत ने बताया कि मई माह से लगातार बंदरों को बंध्याकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 183 बंदरों को बंध्याकरण कर लिया है। इस सप्ताह यह संया 200 से अधिक पहुंच जाएगी।