December 22, 2024

बागेश्वर में रीवर राटिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ

बागेश्वर। कुमंविनि के तत्वावधान में छह दिवसीय साहिसक रीवर राटिंग का शुभारंभ हो गया है। मुय अतिथि मुय विकास अधिकारी एसएसएस पांगती ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा जिले में साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। रीवर राटिंग के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटकों को भी जोड़ा जा सकता है। इससे पर्यटकों की आमद भी लगातार बढ़ती रहेगी। इसके बाद प्रशिक्षणार्थियों ने सरयू की लहरों का लुत्फ उठाया। बुधवार को अग्निकुंड स्थित सैंज में आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ पांगती ने कहा पैराग्लाइंडिंग से लेकर रीवर राटिंग के लिए प्रकृति ने सबकुछ दे रखा है। जरूरत इसके सही उपयोग की है। साहसिक पर्यटन जहां लोगों को रोजगार मुहैय्या कराने में कारगर साबित होगा। वहीं, गांवों से पलायन भी रुकेगा। कुमंविनि के साहसिक पर्यटन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा प्रशिक्षण छह दिन तक चलेगा। इसमें 30 युवक और युवतियां भाग ले रही हैं। प्रशिक्षणार्थियों को नदियों की लहरों में सुरक्षित निकलना आदि की जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन अग्निकुंड से बिलौना तक चलेगा। इन लोगों को भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, दीपक बिष्ट, बलवंत कार्की आदि प्रशिक्षण देंगे। यहां जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ती आर्या, रमेश कपकोटी आदि मौजूद रहे।