December 22, 2024

डीएम रंजना ने लिया सखी सेंटर का जायजा

बागेश्वर । महिलाओं एवं बालिकाओं पर किसी प्रकार की हिंसा न हो एवं उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए उन्हें पर्याप्त अवसर एवं परिस्थितियां उपलब्ध हो ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड सकें। यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान कहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर का उद्देश्य यह है कि किसी प्रकार की हिंसा आदि से पीडित महिला एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर चिकित्सकीय सहायता, कानूनी सहायता एवं परामर्श, आपात कालीन प्रतिक्रिया एवं बचाव सेवायें, सामाजिक सहयोग एवं परामर्श, प्राथमिकी दर्ज्ा कराने में सहायता एवं काउन्सिंग आदि की सुविधायें उपलब्ध कराना हैं। इसके माध्यम से एक ही छत के नीचे पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल रूप से आपातकालीन एवं गैरआपातकालीन सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें मनोवैज्ञानिक परामर्श भी दिया जाना है। इसके अतिरिक्त हिंसा या अन्य प्रकार का उत्पीडन झेल रही महिलाओं व बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर (सखी) से सहयोग प्रदान करते हुए महिलाओं का इन्साफ दिलाना भी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वन स्टॉप सेंटर जैसी महत्पूर्ण एकीकृत योजना के बारे मे ंजहां एक ही छत के नीचे महिलाओं को सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही ह,ै का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय ताकि समाज के हर वर्ग्ा की महिलाओं का इस योजना के बारे में जागरूक कर उनके अधिकारों की रक्षा करते हुए इस योजना के धरातली क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जा सकें। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से पीडित महिला एवं बालिका को अस्थायी रूप से शेल्टर की सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराया जाना है इसलिए यह आवश्यक है कि वन स्टॉप सेंटर में इन सभी व्यवस्थाओं की पूर्व में तैयारी कर ली जाय ताकि पीडित महिला या बालिका की अच्छे से देख-रेख हो सके। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के लिए तैनात किये गये कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यो का निर्वहन र्इमानदारी एवं दृढ इच्छाशक्ति के साथ करें ताकि पीडित महिला एवं बालिका को जल्द से जल्द से न्याय दिलाते हुए उनके पुन: सामाजिकरण किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि जब तक वन स्टॉप सेंटर हेतु विभागीय भवन का निर्माण नही हो जाता तब तक पुराने सीएमओं कार्यालय में संचालित इस सेंटर साफ सफार्इ एवं रंग रोगन जल्द से जल्द कराते हुए इसके सही ढंग के संचालन को सुनश्चित किया जाय। उल्लेखनीय है कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश में प्रत्येक जपनद में वन स्टॉप खोले गये है जनपद बागेश्वर में भी वन स्टॉप सेंटर का निर्माण वन स्टॉप सेंटर हेतु भवन निर्माण होने तक इसे अस्थायी रूप में ओल्ड सीएमओं कार्यालय में संचालित किया जा रहा है। निरीक्षण कि दौरान जिलाधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थित पंजिका एवं उनके द्वारा पडित महिलाओं को दी गयी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं/सलाह पंजिकाओं का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद विष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वन स्टॉप सेंटर में कर्मचारियों की नियुक्ति 24×7 की तर्ज पर की गयी है ताकि कोर्इ भी पीडित महिला किसी भी समय आकर अपनी समस्या को दर्ज करा कर उसका समाधान कर सकती है।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरूण वर्थवाल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अधि0नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।