दन्या पुलिस ने 02 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में कच्ची शराब व अन्य प्रदेशों से तस्करी कर लाई गयी शराब व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शराब के वितरण को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक- 25.09.2019 को नन्द किशोर आर्य उर्फ रोशन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम बुग्गी शाला पो- सोनासिलिंग थाना दन्या अल्मोड़ा के कब्जे से उ0नि0 पूजा दास कानि0 पंकज रावत कानि0 राकेश भट्ट थाना दन्या द्वारा 24 बोतल देशी शराब दबंग मार्का (कीमत 8000 रु) बरामद कर थाना दन्या में मु0अ0सं0 21/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैंस फैलाने पर अल्मोड़ा पुलिस ने 14 लोगों पर की कार्यवाही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सार्वजनिक स्थान (बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड होटल ढाबा पार्क सुनसान व निर्जन स्थान) पर नशे की हालत में हंगामा करने व सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैंस पैदा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 25.09.2019 को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने – 10 रानीखेत- 01 लमगड़ा पुलिस ने -02 चौखुटिया- 01 कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा -81 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 4000रु संयोजन शुल्क जमा कराया गया नशेड़ियों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस अभियान जारी है
थाना चौखुटिया पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक पर की कार्यवाही वाहन सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनाँक 25-09-2019 को थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा चांदीखेत बाजार में शराब पीकर वाहन चलाने पर *दीपक हरबोला पुत्र तारादत्त हरबोला निवासी ग्राम महत गांव त0 चौखुटिया जिला अल्मोडा* का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा चालक का धारा 179(1), 185, 202, 207 मो0वा0 अधि0 के अंतर्गत चालान कर वाहन सँ0 UK01A6735 मारुती वैन को सीज़ किया गया एव
चालक का DL कब्जे में लेकर
चालक के *DL निरस्तीकरण* की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है l