December 23, 2024

सोमेष्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गुलदार की खाल के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

 

अल्मोड़ा । एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा व सोमेष्वर पुलिस की संयुक्त टीम ने *एक गुलदार की खाल के साथ 04 युवकों* को गिरफ्तार करने में बड़ीसफलता हासिल की है। श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 26.09.2019 को प्रभारी एस0ओ0जी0 बृज भूषण गुरूरानी, उ0नि0 मोहन सिंह सोन, का0 दीपक खनका, का0 मनमोहन सिंह, का0 दिनेश नगरकोटी एस0ओ0जी0 अल्मोड़ा, उ0नि0 हरीश मेहर, का0 श्रवण कुमार सैनी थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा कन्ट्रीवाइड स्कूल के पास दीपक मलड़ा पुत्र किशन मलड़ा निवासी- ग्राम मण्डलसेरा जिला बागेश्वर, मनोज बचखेती पुत्र तारा दत्त बचखेती निवासी- ग्राम- तल्ला उड़खोली पो0- तिलसारी थाना- बैजनाथ जिला बागेश्वर,  चन्दन सिंह पुत्र भवान सिंह निवासी- ग्राम- फल्याॅ अजुर्न राठ थाना- सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा, बसन्त लाल पुत्र हरि राम निवासी- अमखोली ताकुला अल्मोड़ा के कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद की है।* इस सम्बन्ध में श्री बृजभूषण गुरूरानी ने बताया कि बागेश्वर से 02 युवक गुलदार की खाल *स्कूटी सुजूकी स्विस- *यूके-02-6664* से लेकर आ रहे व सोमेश्वर के 02 युवकों द्वारा खाल की खरीददारी की सौदेबाजी करने की सूचना वाइल्ड क्राइम कन्ट्रोल के मुखबिर से प्राप्त होने पर हमारी पुलिस टीम द्वारा चारों युवकों को एक गुलदार के खाल (लम्बाई सिर से पूॅछ तक 4 फीट 8 इंच तथा चैड़ाई 2 फीट 10 इंच एवं पॅूछ- 01 फीट) के साथ गिरफ्तार कर लिया। खाल प्रकरण में चन्दन सिंह ग्राम-फल्याॅ अर्जुन राठ का ग्राम प्रहरी है। उक्त सम्बन्ध में थाना सोमेष्वर में मु0अ0 सं0- 23/19 धारा 2/9/39/49बी/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है तथा वाहन को सीज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।