December 22, 2024

बागेश्वर में निष्पक्ष मतदान व मतगणना को प्रेषक नियुक्त

बागेश्वर ।  मुख्य विकास अधकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एस.एस.एस.पांगती ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जनपद बागेश्वर के दो विकासखण्ड बागेश्वर एवं गरूड़ में होने वाले प्रथम एवं द्वितीय चक्र के मतदान कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल (पी0सी0एस0), निदेशक, पर्यटन परिषद, उत्तराखण्ड को प्रेक्षक तैनात किया गया है, तथा विकास खंड कपकोट में होने वाले तृतीय चक्र के मतदान एवं विकास खंड बागेश्वर, गरूड़ एवं कपकोट की मतगणना कार्य को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने हेतु नवनीत पाण्डे संयुक्त निदेशक प्रशासनिक प्रशिक्षण एकेडमी नैनीताल को प्रेक्षक तैनात किया गया हैं।