अल्मोड़ा । ‘‘रानीखेत 150’’ फेस्टिेवल के दूसरे दिन रात्रि कार्यक्रमों की खूब धूूम रही। इस अवसर पर नेहरू युवा सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा एवं बाॅलीवुड स्टार नाइट प्ले बैक सिंगर महालक्ष्मी अय्यर व उनकी टीम ने शामा बाॅधकर लोगांे को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की मुख्य आर्कषक रही बाॅलीवुड स्टार नाइट प्लेबैक सिंगर महालक्ष्मी अय्यर ने अपनी मधुर आवाज से ‘‘देश मेरा रंगीला’’ गीत से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की और उसके बाद उन्होंने अपने द्वारा गाये गये अनेक हिन्दी फिल्मों के गीतों से कार्यक्रम को बाॅधे रखा। जिस गीत से उन्हंे संगीत की दुनिया में एक अलग पहचान दिलायी ‘‘कभी शाम ढले तो मेरे दिल मे आ जाना’’ गीत दर्शकों को सुनाया जिसे दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके बाद उन्होंने ‘‘देखना न मेरे सिर से-आसमा गिर रहा है’’ ‘‘बोलना हल्के-हल्के’’, ‘‘आज की रात होना जो’’सहित अनेक हिन्दी फिल्मों के गीतों से लोगों को नाचने के लिये मजबूर कर दिया और जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में उनके साथ मंुबई से आये मूज्यिक कम्पोजर विशाल जिन्होंने हिन्दी व बंगाली फिल्मो में अपना मूज्यिक दिया ने अनेक गीत गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने ‘‘हम्मा-हम्मा’’, ‘‘जय हो-जय हो’’ सहित अनेक गीत गाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया यह कार्यक्रम रानीखेत वासियों को हमेशा याद रहेगा। उन्होंने पूरी टीम की प्रशंासा की और कहा कि भविष्य में उन्हें जरूर अल्मोड़ा और आने का अवसर दिया जायेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उनकी पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रात्रि कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा टीम द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसमें दिल्ली से आये प्रताप फौजदार, देहरादून के मोहन मुक्तजर, दिल्ली के रशीक गुप्ता, हल्द्वानी की गौरी मिश्रा, पीलीभीत की सुल्तान जहां एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे देहरादून के श्रीकांत श्री द्वारा उपस्थित दर्शकों को भरपूर मनोरंजन किया। सभी कलाकारों द्वारा एक-एक कर अपनी कवि पंक्तियों व मुशायरे से सबका दिल जीता और लोगों को हॅसने के लिये मजबूर कर दिया।
इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा टीम के मुख्य आर्कषक रहे दिल्ली के प्रताप फौजदार ने राजनीतिक, घरेलू, सामाजिक मुद््दो ंपर अनेक हास्य चुटकलो से दर्शकों का ध्यान अपनी तरह आर्कषित किया और लोगों को तालियाॅ बजाने के लिये मजूबर कर दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूरी टीम को स्मृति चिन्ह्् देकर सम्मानित किया और भविष्य की शुभकानायें दी। कार्यक्रमों सायं कालीन संध्या में अल्मोड़ा से आयी नेहरू युवा संास्कृतिक समिति द्वारा छपेली नृृत्य, लोक नृृत्य सहित अनेक पहाड़ी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस महोत्सव में लोगांे द्वारा महोत्सव में लगे स्टाॅलो से खूब खरीदारी के साथ ही अन्य गतिविधियों का भरपूर मनोरंजन लिया गया।
इस अवसर रात्रि कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी भिकियासैण अभय प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, परियोजना निदेशक आजीविका कैलाश भट््ट, रानीखेत कैण्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन नेगी, शारदोत्सव सांस्कृतिक समिति संयोजक विमल सती, डा0 विपिन शाह, दीपक पंत, संजय पंत, अमन शेख, शेर सिंह राणा, दीप जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Post Views: 117