December 22, 2024

डीएम ने लिया पोलिंग बूथो की सुरक्षा का जायजा

बागेश्वर । जिला  निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के प्रथम चरण में विकास खंड बागेश्वर के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर चल रहे मतदान प्रक्रिया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पोलिंग बूथों पर तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों एवं सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित करते हेतु उन्हें सतर्क रहते हुए अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिये, और कहा कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या आदि होने पर आरओ एवं कन्ट्रोल रूम को इसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध करायी जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जाय। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि अनाधिकृत व्यक्ति का मतदान केन्द्र में प्रवेश कदापि न हों और यह भी सुनिश्चित किया जाय कि चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो जिसके लिए सभी सुरक्षा कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो ऐसे व्यक्तियों पर कडी नजर रखी जाय तथा इस तरह की कोर्इ समस्या उत्पन्न होने पर इसकी सूचना जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं कन्ट्रोल रूप को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थल रा0 प्रा0 विद्यालय पंतक्वैराली, फल्यॉटी, फल्टनियां, द्यांगण व बहुली आदि पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपादित हो रही है। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए विकास भवन में बनाये गये कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूप को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक 02 घंटे में ली जाने वाली मतदान प्रतिशत की सूचना संबंधितों से समय से प्राप्त करते हुए निर्धारित प्रारूप में आयोग को भेजना सुनिश्चित करें।