साहसिक पर्यटन में कॅरियर की अपार संभावनाएं : मर्तोलिया
बागेश्वर। सरयू नदी में चलाए जा रहे छह दिवसीय रीवर राटिंग प्रशिक्षण का समापन मनोहर सिंह मर्तोलिया प्रभारी सहायक निबंधक सहकारी समितियां ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा वर्तमान में साहसिक पर्यटन में कॅरियर की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाकर युवा कमाई करने के साथ ही रोमांच का लुत्फ भी उठा सकते हैं। इससे पूर्व अंतिम प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों के साथ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी ने सरयू की लहरों का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा साहसिक खेलों में सुनहरा भविष्य छिपा है। कुमाऊं मंडल विकास निगम के तत्वावधान में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दूसरे फेरे का छह दिवसीय रीवर राटिंग शिविर लगाया गया। जिसमें जिले के 34 युवाओं ने भागीदारी की। लड़कों के साथ बालिकाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने कहा जिले के युवाओं में साहसिक खेलों को लेकर गहरी रूचि है। उन्होंने कहा पूर्व में भी सरयू नदी पर साहसिक खेलों की गतिविधियां होती रही हैं। जिसमें बालक और बालिकाएं बड़ी संया में शामिल होते हैं। कहा छह दिनों की ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को आरे से बिलौना तक की राटिंग कराई गई। उन्हें पानी के बहाव के साथ और बहाव के विपरीत बहने के गुर सिखाए। मुश्किल परिस्थिति आने पर नाव और खुद को बचाने की चुनौती से निपटने के गुर भी सिखाए गए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके बाद उन्होंने टीआरसी परिसर में हिमालय बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण किया। यहां जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, टीआरसी के प्रबंधक हरीश मेहरा, प्रशिक्षक विनोद धामी, भूपेंद्र सिंह, रमेश कपकोटी आदि मौजूद रहे।