January 30, 2026

चुनाव में लगी स्कूल बस सड़क से उतरी

चपावत। पोलिंग पार्टियों को ब्लॉक कार्यालय में पहुंचा कर वापस लौट रही स्कूल बस सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में बस चालक बाल बाल बच गया। रविवार अपरान्ह में बस को निकाल लिया गया। शनिवार देर सायं बस संया यूके 03 पीए 0045 लटोली, सिलिंटाक और पुनेठी की पोलिंग पार्टियों को लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंची। पोलिंग पार्टियों को छोडऩे के बाद चालक गिरीश चंद्र जोशी बस को बैक करने लगा। इसी दौरान बस ब्लॉक कार्यालय को जाने वाली रोड से मुडिय़ानी वाली सड़क पर उतर गई। बस को निकालने के लिए तत्काल पुलिस लाइन से क्रेन बुलाई गई। लेकिन फंसी बस को निकालने में सफलता नहीं मिली। रविवार अपरान्ह में बस को निकाल लिया गया।

You may have missed