November 25, 2024

कपकोट, नैनीताल, हल्द्वानी और रामनगर की टीमें पहुँची खोखो के सेमीफाइनल में 

चपावत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी खोखो (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में रामनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, खटीमा, बागेश्वर सहित कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कपकोट, नैनीताल, रामनगर और हल्द्वानी की टीमें पहुंची। रविवार को प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार गुरुरानी की अध्यक्षता में मुय अतिथि मायावती आश्रम के स्वामी नरसिंहानंद रहे। कुविवि के क्रीड़ा अधिकारी नागेन्द्र शर्मा ने सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने को कहा। आयोजित प्रतियोगिता के पहले मैच में कपकोट कॉलेज ने हल्दूचौड़ को 5-4 से हराया, बागेश्वर ने अल्मोड़ा कैंपस को 6-5 से, खटीमा ने काशीपुर को 13-2 से,कपकोट ने रुद्रपुर को 7-6 से हराकर, नैनीताल कैंपस ने लोहाघाट को 4-3 को हराकर, रामनगर ने बागेश्वर को 7-6 से और हल्द्वानी ने खटीमा को 3-2 से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. तौफीक अहमद ने किया। इस मौके पर डॉ.धर्मेन्द्र राठौर, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सुमन पांडेय, डॉ. रवि सनवाल, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. विमला देवी, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. कमलेश सक्टा आदि मौजूद रहे।