November 22, 2024

ग्राम प्रधान प्रत्याशी के 4414 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद 

रुद्रपुर। एसओ नानकमत्ता कमलेश भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने इटौवा गांव के एक पोल्ट्री फार्म पर छापा मारा। मौके पर हरियाणा से आये एक कैंटर में 80 पेटी और एक कार में 12 पेटी शराब मिली। इनमें 4414 पव्वे रखे गये थे। कैंटर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहन सीज कर कारचालक नवननीत सिंह उर्फ जुमनू निवासी ग्राम सिद्धा, लखविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी दोनों निवासी ग्राम इटौवा को गिरतार कर लिया। एसओ ने बताया कि पूछताछ में गोपी ने बताया कि यह शराब नगला के एक प्रधानपद प्रत्याशी ने मंगायी थी। भट्ट ने बताया कि संबंधित प्रत्याशी के बाबत जानकारी जुटायी जा रही है, फिलहाल प्राथमिक सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी गयी है। जांच के बाद प्रत्याशी पर भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। टीम में एसओ कमलेश भट्ट, रोहित कुमार, बोविन्दर कुमार, प्रकाश आर्य, राहित गोस्वामी शामिल रहे।
सितारगंज में भी 150 पेटी उतारी- पूछताछ में गोपी ने पुलिस को बताया कि इटौवा से पहले उन्होंने सितारगंज में भी 150 पेटी शराब उतारी है। वहां भी पंचायत चुनाव प्रत्याशी ने शराब मंगायी थी। बताया कि शराब की सप्लाई बिलासपुर (रामपुर) के हैप्पी ने की थी। इस खुलासे के बाद सितारगंज कोतवाल संजय गर्ब्याल ने बताया कि सितारगंज में शराब मंगाने वाले की पहचान की जा रही है।

You may have missed