December 23, 2024

कपकोट पुलिस ने 58 बोतल अवैध अंग्रजी शराब के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर। श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव- 2019 के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्री महेश चंद्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में आज दिनांक: 08-10-2019 को उ0नि0 श्री खुशवंत सिंह प्रभारी थानाध्यक्ष कपकोट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हरसिला बैरियर के पास चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पंकज सिंह नेगी पुत्र श्री राम सिंह नेगी निवासी- हरसिला, थाना- कपकोट को अल्टो कार वाहन सं-UK-02-TA- 1809 में 05 पेटी में कुल 58 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब Soulmate Blue Whisky परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में थाना हाजा में एफ0आई0आर0 न0- 63/19 धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।