December 23, 2024

कपकोट चुनावों हेतू 18 पोलिंग पार्टियां रवाना

 

बागेश्वर।  तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित करने के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में विकास खण्ड कपकोट के कुल 140 पोलिंग बूथों के सापेक्ष तैनात पोलिंग पार्टियों में से दूरस्थ क्षे़़त्र की 18 पोलिंग पार्टियों को ब्लॉक मुख्यालय कपकोट से एल्कोमीटर से जॉचोपरान्त पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि विकास खण्ड कपकोट में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के तृतीय चरण के तहत दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को मतदान होना है। जिसके लिए विकास खण्ड कपकोट के दूरस्थ क्षेत्रों जैसे लाहूर, खाती, बोरबलड़ा, कुॅवारी, बदियाकोट, किलपारा, खलझूनी आदि पोलिंग बूथों की कुल 18 पार्टियों को मतदान से 2 दिन पूर्व रवाना किया गया है ताकि दूरस्थ क्षेत्र पोलिंग पार्टियॉं अपने-अपने मतदान स्थल पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार समय से पूर्व पहुॅचकर दूरस्थ क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर समस्त तैयारियॉ करते हुए शान्तिपूर्वक रूप से मतदान करवाना सुनिश्चित कर सके।
दूरस्थ क्षेत्र की इन पोलिंग पार्टियों को रवाना करके अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के सैक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि विकास खण्ड कपकोट में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्व की भॉति निर्विघन रूप से शान्तिपूर्ण रूप में सम्पन्न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन हेतु मतदान से पूर्व की जाने वाली समस्त कार्यवाही को प्रात: 8:00 बजे से करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समय 8:00 बजे से मतदान प्रारम्भ हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियों के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है जो यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन की प्रक्रिया शान्तिपूर्ण रूप में सुगमता से संपादित हो। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र के इन पोलिंग पार्टियों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह ये सुनिश्चित करें कि उनके पोलिंग बूथ पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप मतदान हो और कोर्इ भी अव्यवस्था होने पर उसकी सूचना तत्काल रूप से संबंधित सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट एवं कन्ट्रोल रूम को अवश्य उपलब्ध की जाय साथ ही समय रहते हुए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कार्यवाही कर मतदान को निष्पक्ष रूप में संपादित किया जाय।
पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, नोडल अधिकारी विकास खण्ड कपकोट गंगागिरी गोस्वामी, सहित संबंधित सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं पोलिंग पार्टियों के सभी कार्मिक मौजूद थे।