December 23, 2024

शराब पीकर वाहन चलाने पर कोतवाली रानीखेत पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार वाहन सीज यातायात नियमों का उल्लधंन करने पर 30 चालको के विरुद्व की कार्यवाही

 

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था को सरल एवं सोनम बनाने हेतु चलाये जा रहे वाहन चैंकिग अभियान के अन्तर्गत दिनाॅक- 13.10.2019 को यातायात पुलिस, सी0पी0यू0 व थाना पुलिस द्वारा की गयी चैंकिंग में यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर बस/ट्रक- 08, टैक्सी/कार- 10, दोपहिया वाहन- 12 कुल- 30 वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 07 वाहन चालको का कोर्ट का चालान करते हुये 12500 रूपया संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया l साथ ही उ0नि0 सुनील गोस्वामी कोतवाली रानीखेत ने वाहन चैकिंग के दौरान अल्टो कार सं0 यूके- 06 AQ- 6369 के चालक हरनाम सिह गंगवार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गंगवार निवासी नजरगंज थाना बहेडी बरेली उ0प्र0 को शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन चलाते पाये जाने पर धारा- 192/196/185/184/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैन्स पैदा करने व धूम्रपान करने पर 13 व्यक्तियों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 13.10.19 को जनपद में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत कोतवाली रानीखेत पुलिस द्वारा- 02 व्यक्तियों के विरूद्व, दन्या/सोमेश्वर- 01 एवं लमगडा पुलिस द्वारा- 04 कुल-08 व्यक्तियों के विरूद्व शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए 2250/- रूपये संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया। इसके अतिरिक्त लमगड़ा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने एवं तम्बाकू उत्पाद बेचने पर 05 व्यक्तियों के विरूद्व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 500 रूपये का अर्थदण्ड प्राप्त किया गया।