December 23, 2024

एस0ओ0जी0 एवं थाना कपकोट ए0डी0टी0एफ0 की टीम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के दृष्टिगत 01 किलो 587 ग्राम अवैध चरस के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

 

बागेश्वर।  श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार* त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के दृष्टिगत अवैध शराब/चरस/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* दिनांकः 16-10-2019 को *एस0ओ0जी एवं थाना कपकोट पुलिस की ए0डी0टी0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा* एक व्यक्ति जोध सिंह पुत्र श्री धन सिंह निवासी- तलाई सूपी थाना- कपकोट, बागेश्वर को 01 किलो 587 ग्राम अवैध चरस के साथ पावे बैण्ड सूपी रोड के पास चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध चरस की अनुमानित कीमत लगभग 1,60000/-(एक लाख साठ हजार) रूपये आंकी गयी। उक्त संबंध में थाना हाजा में मु0अ0सं0- 66/19, धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज दिनांकः 17-10-2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।