December 23, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा युवाओं के लिए बने प्रेरणा श्रोत

 

अल्मोड़ा। आज  अल्मोड़ा महोत्सव के अवसर पर आयोजित 10 किमी0 की कोसी मैराथन दौड़ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रघुनाथ सिटी माॅल से पुलिस लाईन वापस रघुनाथ सिटी माॅल तक जूनियर एवं सीनियर दो वर्गो में आयोजित की गयी, जिसमें नगर के खेल प्रेमियों, युवाओं एवं एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा प्रतिभाग कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया । इसके अतिरिक्त श्री प्रहलाद नारायण मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा द्वारा रघुनाथ सिटी माॅल से लक्ष्मेश्वर-पाण्डेखोला से होते हुए कोसी बैराज तक की माउन्टैन बाइक रैली में भी प्रतिभाग किया गया। तत्पश्चात् कोसी बैराज में आयोजित वाटर स्पोर्टस एवं साहसिक खेलों में बडे़ उत्साह से भाग लेकर जनपद अल्मोड़ा के एक मात्र राजपत्रित अधिकारी रहे जिनके द्वारा 10 किमी की दौड़ के पश्चात् माउन्टेन बाईक रैली एवं वाटर स्पोर्टस के कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने।