December 23, 2024

हमारी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हमारे महोत्सव: कुमाऊँ कमिश्नर

अल्मोड़ा ।   सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में चार दिवसीय अल्मोड़ा महोत्सव के द्वितीय संस्करण का विधिवत् उदघाटन आज जी0जी0आई0सी0 मैदान में आयुक्त कुमाऊ मण्डल राजीव रौतेला व मंगलदीप विद्या मन्दिर स्कूल की संरक्षक मनोरमा जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए इस तरह के महोत्सव कारगर सिद्ध होंगे। इन महोत्सवों से पर्यटक व अन्य लोगो को संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। आयुक्त ने महोत्सव का अधिक से अधिक लाभ उठाने व प्रतिभाग करने को कहा। इस अवसर पर मनोरमा जोशी ने अल्मोड़ा महोत्सव की सफलता के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं व अन्य कलाकारो को निखरने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गत वर्ष की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी महोत्सव को भव्य बनाने की कोशिश की गयी है। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश के कलाकार अपनी अदाकारी दिखायेंगे वहीं स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन व सांस्कृतिक गतिविधियांे को बढ़ावा दिये जाने के लिए महोत्सवों का आयोजन किया गया है साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करना इस महोत्सव का उददेश्य है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोगो से इस महोत्सव में प्रतिभाग करने की अपील की। इस दौरान भातखण्डे महाविद्यालय, बालिका निकेतन, मंगलदीप विद्या मन्दिर सहित अन्य स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनविन्दर कौर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनीसी0ओ0 कमल राम आर्या, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, विनोद राठौर, विद्या कर्नाटक, क्रीड़ाधिकारी सी0एल0 वर्मा, जे0सी0 दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, कार्यक्रम समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र नवल सिंह, सहायक निबन्धक सहकारिता राजेश चैहान, डा0 कपिल नयाल, अधिशासी अभियन्ता विद्युत डी0डी0 पांगती, सहायक अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, अल्मोड़ा महोत्सव के स्वयंसेवक व अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गितम भटट व नवजोत जोशी ने किया। वहीं स्थानीय स्टेडियम में महोत्सव की कड़ी में हाॅट एयर बैलून का लोगो ने भरपूर आनन्द लिया।