December 23, 2024

अल्मोड़े में कैबिनेट बैठक स्थल का जायजा लेने पहुचे कुमाऊँ मण्डल आयुक्त


अल्मोड़ा । 
 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक के सम्बन्ध में आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल/सचिव मा0 मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने आज गोविन्द बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ कैबिनेट बैठक के लिए प्रस्तावित स्थल का जायजा लिया। सचिव ने कहा कि 23 अक्टूबर को प्रस्तावित कैबिनेट है इसकी तैयारियाॅ व रख-रखाव समय से पूर्व कर लें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगणों के भोजन, आवास व अन्य व्यवस्थाओं को अभी से सुनिश्चित कर लिया जाय।
सचिव ने कैबिनेट बैठक हाल, मीडिया ब्रिफिंग हाल, रेस्टरूम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री/मंत्रियों के आवागमन हेतु वाहनो, हैलीपैड आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया जाय। बैठक कक्ष में फर्नीचर, नेट कनेक्टविटी और अन्य व्यवस्थायें भी देखी और कहा कि जो भी व्यवस्थायें अभी रह गयी है उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जाय। सचिव ने कहा कि इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कालेज का भी निरीक्षण किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कोसी से अल्मोड़ा तक सड़क मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आश्वस्त किया कि जो भी व्यवस्थायें रह गयी है उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, अधीक्षण अभियन्ता जल संस्थान के0एस0 खाती, सी0ओ0 कमल राम आर्य, परिसर के डा0 क्रिरीट कुमार आदि उपस्थित थे।