ये रहे बागेश्वर के तीनों ब्लॉकों के जिला पंचायत सदस्य एवं उनकी जीत हार का अंतर, डीएम ने सभी कार्मिको को दी बधाई,
बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान एवं मतगणना का कार्य जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) रंजना राजगुरू के कुशल नेत्रत्व एवं मार्गदर्शन में शान्तिपूर्ण, निर्विघन एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जनपद की तीनों विकास खण्डों में मतगणना का कार्य दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को प्रात: 8:00 बजे से शुरू किया गया जो दिनांक 22 अक्टूबर के प्रात: तक चला। तीनों विकासखण्डों में निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने निर्वाचन कार्य एवं मतगणना कार्य के लिए तैनात किये गये जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, सहायक नोडल अधिकारियों, सभी पीठासीन अधिकारियों एवं सभी मतदान अधिकारियों तथा सुरक्षा बलों के जोनल, सैक्टर एवं सुरक्षा कर्मियों एवं मतगणना कार्य हेतु तैनात किये गये सभी अधिकारियों एवं मतगणना प्रवेक्षकों, गणना सहायकों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए बधार्इं दी। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी एवं कर्मचारी को जो दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी गर्इ थी उसका सभी ने बड़ी निष्ठा एवं र्इमानदारी से अपने कर्तव्यों एवं उन्हें सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कुशलतापूर्वक किया है जिसका यह परिणाम है कि हम त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को बडी कुशलतापूर्वक संपादित किया है, जिसके लिए सभी अधिकारी एवं कार्मिक बधार्इ के पात्र है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 एस.एस.एस.पांगती का आभार व्यक्त किया कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान एवं मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपादित किया गया है, जिसके लिए वह बधार्इ के पात्र है।
विकास खण्ड बागेश्वर के दिनांक 22 अक्टूबर 2019 के प्रात: तक मतगणना का कार्य चला जिसमें निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के परिणामों की घोषणा कि है जिसमें तीनों विकास खण्डों में जिला पंचायत के 19 सीटों के परिणाम घोषित किये है जिसमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सिमकूना से 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें पूजा आर्या को 2295 मत पड़े तथा दूसरे नंबर पर सरोज रही जिनकों 1599 मत प्राप्त हुए, जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जेठार्इ से 4 प्रत्याशी चुनाव लड रहे जिसमें मदन राम विजय रहे जिनको 2879 मत पड़े दूसरे स्थान पर राजेश टम्टा रहे जिनकों 1523 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र तोली से 3 उम्मीदवार थे जिसमें प्रभा देवी विजय रही जिनकों 2569 मत प्राप्त हुए दूसरे नंबर पर रीता देवी रही जिनको 2150 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र शामा से 2 उम्मीदवार थे जिसमें हरीश सिंह ऐठानी विजय रहे जिनको 4008 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर राम सिंह को 2332 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सात से 8 उम्मीदवार थे जिसमें नवीन परिहार विजय हुए जिनको 2221 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर संजय सिंह रहे जिन्हें 1060 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र भैरूचोबट्टा से 3 उम्मीदवार थे जिसमें गोपा देवी विजय हुर्इ जिनको 2580 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर दीपा कालाकोटी रही जिनको 2042 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र असों से 9 उम्मीदवार थे जिनमें चन्दन सिंह विजय हुए जिनको 1980 मत प्राप्त हुए तथा द्वितीय स्थान पर नवल किशोर रहे जिन्हें 1577 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र करासीबूॅंगा से 5 उम्मीदवार थे जिसमें नरेन्द्र लाल विजय हुए जिनको 2246 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर धीरेन्द्र कुमार रहे जिन्हें 2006 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र चौरा से 7 उम्मीदवार थे जिसमें सुरेन्द्र सिंह विजय रहे जिनको 1923 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर दीपक खेतवाल रहे जिनको 1910 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र पिंगलो से 7 उम्मीदवार थे जिनमें गोपाल सिंह विजय रहे जिनको 1606 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर दिनेश सिंह रहे जिनको 1524 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र कौसानी से 2 उम्मीदवार थे जिनमें सुनीता आर्या विजय रही जिनकों 4598 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर मोनिका नारायण को 1271 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र मन्यूड़ा से 2 उम्मीदवार थे जिसमें रूपा कोरंगा विजय रही जिनको 3223 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर गंगा गोस्वामी को 2883 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र आणा से 3 उम्मीदवार थे जिसमें भावना देवी विजय रही जिनको 2868 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर जीवंती को 1969 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र वज्यूला से 4 उम्मीदवार थे जिसमें इन्द्रा विजय रही जिनको 2608 मत प्राप्त रहे तथा स्थान पर आशा देवी रही जिनको 2481 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र भकुनखोला से 2 उम्मीदवार थे जिसमें जनार्दन लोहनी विजय हुए जिनको 2604 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर रहे दीपक गिरी को 2437 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र सिमगढ़ी से 4 उम्मीदवार थे जिसमें पूरन सिंह विजय रहे जिनको 4043 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर रहे नरेन्द्र भौर्यालय को 1977 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र नानकन्यालीकोट से 3 उम्मीदवार थे जिसमें रेखा देवी विजय रही जिनको 3845 मत प्राप्त हुए दूसरे स्थान पर रही लीला देवी को 3291 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बडेत से 2 उम्मीदवार थे जिसमें वन्दना ऐठानी विजय रही जिनको 3574 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर रही कलावती दीवान को 2143 मत प्राप्त हुए। जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र बाछम से 3 उम्मीदवार थे जिसमें बसन्ती देवी विजय रही जिनको 2745 मत प्राप्त हुए तथा दूसरे स्थान पर रही पुष्पा देवी को 2125 मत प्राप्त हुए।
विजेता उम्मीदवारों को आज जिला पंचायत कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत के.एन.तिवारी द्वारा विजेता उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र निर्गत किये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 एस.एस.एस.पांगती, सहायक रिटर्निंग अधिकारी बीपी मौर्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरूण बर्थवाल सहित संबंधित अधिकारी व विजेता प्रत्याशी मौजूद थे।