November 22, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने भ्रष्टाचार निवारण हेतु अधि/कर्मचारियों को दिलाई शपथ

 

 

अल्मोड़ा । मेरा लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 30.10.2019 को श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को सर्तकता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत कानून के नियमों का पालन करने तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होने, भ्रष्टाचार के विरुद्ध साथ देने, जनहित में कार्य करने,अपने निजि आचरण में ईमानदारी प्रस्तुत करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्री तपेश कुमार पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, श्री अशोक कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक, श्री हरीश चन्द्र पंत पीआरओ, श्री मोहन सिंह सौन श्री सुरेश चन्द्र, श्री पूरन सिंह रावत, दीपक कुमार, श्री नवीन जोशी सहित पुलिस कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त उक्त शपथ कार्यक्रम जनपद के सभी थानों में आयोजित किया गया।

*अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा युवती को किया बरामद*

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा युवती को बरामद कर नारी निकेतन भेजा है, इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार वर्मा ने बताया की दिनांक 14.10.2019 को युवती के भाई द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में अपनी बहन के गायब होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज की गई थी मामले में उ0नि0 अशोक काण्डपाल चौकी प्रभारी धारानौला ने दिनांक 29.10.2019 को गुमशुदा युवती को बख अल्मोड़ा से बरामद कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय के आदेश पर युवती को नारी निकेतन दाखिल किया गया है।

*रानीखेत पुलिस ने वारण्टी को किया गिरफ्तार*

आज दिनांक 30.10.2019 को उ0नि0 हरी राम कानि0 कैलाश चंद कोतवाली रानीखेत ने नवीन वर्मा पुत्र देवी लाल वर्मा निवासी दृच्या ज्वैलर्स बेतालघाट नैनीताल को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत से धारा 138 एनआई एक्ट में जारी वारंट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

*शराब पीकर वाहन चलाने पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार वाहन सीज*

उ0नि0 ओम प्रकाश सिंह कानि0 महेन्द्र सिंह कानि0 ललित मोहन चौकी बेस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान यूपी 15 ईटी 2046 कैण्टर को चैक करने पर चालक सुरेश राम पुत्र पन राम निवासी ग्राम जाल धौलाड़ सोमेश्वर को शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया गया है चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।