September 8, 2024

अब अल्मोड़े में मिल सकेगा ह्रदय रोगियों को उचित इलाज


अल्मोड़ा ।
 हृदय रोगियांे को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिल सके इस उददे््श्यसे शहर में लाइफ केयर हाॅस्पिटल एण्ड कार्डियक केयर सेन्टर का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस केयर सेन्टर के खुल जाने से लोगों को हृदय रोग से सम्बन्धित बीमारी के लिये बाहर नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम एक सराहनीय प्रयास है यह हमारे पहाड़ी जिलों के लिए वरदान साबित होगा इससे हमारे तीनों जिले अल्मोड़ा बागेश्वर पिथौरागढ़ के अलावा दूर दराज के लोगों के लिए ये सुविधा बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने कहा कि आज तक यहां से लोगो को हल्द्वानी तक का सफर करना पड़ता था जिससे मरीज को बहुत असुविधा होती थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे मंे जानकारी प्राप्त की और पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण किया।
इस अवसर डॉ लक्ष्मण लाल सुथार ने बताया कि इस 04 बेड चिकित्सालय मंे हृदय रोग से सम्बन्धित सुविधा जिसमें ई0सी0जी0, टी0एम0टी0, खून की जाॅच, डायबिटीज की जाॅच, रक्त चाप, दवाईयाॅ सहित 24 घण्टे आपातकालीन सुविधा दी जा रही है। इस अवसर शेखर लखचैरा, विनीता लखचैरा, बी0एस0 मनकोटी, प्रशान्त जोशी, डा0 रविन्द्र कुमार तोमर, डा0 निशा पाण्डे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।