October 18, 2024

सादगी से मनाया जायेगा राज्य स्थापना दिवस: डीएम

बागेश्वर।  20 वें राज्य स्थापना दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने तथा इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 20 वें राज्य स्थापना दिवस सादगी के साथ मनाया जायेगा, जिसके लिए जिस विभाग की जो जिम्मेदारी एवं दायित्व दिये गये है वह अपने दायित्वों का निर्वहन तथा इस संबध में जो भी तैयारियां की जानी है उन सब तैयारियों को समय से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 08, 09 एवं 10 नवम्बर को कम बोल्टेल के छोटे बल्बों से कलेक्ट्रेट, तहसील, तथा विकास भवन सहित जनपद के समस्त शासकीय भवनों को सांय 07:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रकाशमान किया जायेगा। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को इस अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रात: 08.00 बजे से नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली जायेगी इस दौरान यातायात व्यवस्था को दूरस्थ रखने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। प्रात: 9.30 बजे थाना कोतवाली के समीप शहीद स्मारक पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया जायेगा तथा 10.30 बजे से नुमार्इश खेत मैदान में स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, इसके लिए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी को नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों को स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला पंचायत, उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत के प्रमुख/उप प्रमुख पदो के निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे तथा अन्य कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग एवं शासन के दिशा-निर्देशानुसार ही आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जिला खेल विभाग द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन दिनांक 07, 08 एवं 09 नवम्बर, 2019 तक किया जायेगा, इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा अधि0अभि0 जल संस्थान को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय क्षेत्र में शहीद स्मारक एवं मुख्य चौराहों की सफार्इ व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की जायेगी इसके लिए उन्होंने अधि0अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ब्लॉक व तहसील मुख्यालय में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को साफ-सफार्इ हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के माध्यम से निबंध, भाषण, क्विज, कविता तथा चित्रकला आदि प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी के माध्यम से निर्गत किये जाने प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय शाह, उपजिलाधिकारी, बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड जय वर्द्धन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक संगीता, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अरूण बर्थवाल, प्रवक्ता दीप जोशी, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, खण्ड विकास अधिकारी बागेश्वर आलोक भण्डारी, तहसीलदार नवाजिश खलीक, मैनपाल सिंह, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल  मनोज कुमार युवा कल्याण विभाग  सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।