उत्तराखंड में खुलेंगे वल्र्ड एनवायरमेंट स्कूल
ऋ षिकेष। मोबियस फाउंडेशन उत्तराखंड में वल्र्ड एनवायरमेंट स्कूल की स्थापना करेगा। जिसमें पर्यावरण के साथ प्राकृतिक सुंदरता एवं भविष्य में बचों को जिमेदार नागरिक बनाए जाने की भूमिका निभाई जाएगी। प्रदेश में स्कूल स्थापना को लेकर डाबर इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रमोटर प्रदीप बर्मन ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में डाबर इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रमोटर प्रदीप बर्मन ने विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात कर बताया कि मोबियस फाउंडेशन की उत्तराखंड में वल्र्ड एनवायरमेंट स्कूल की स्थापना की योजना है। राय के पर्वतीय क्षेत्र में स्थान का चयन एवं जमीन की तलाश कर जल्द ही वल्र्ड एनवायरमेंट स्कूल का निर्माण किया जाएगा। फाउंडेशन जनसंया स्थिरीकरण, शिक्षा और नवीकरण ऊर्जा परियोजना के क्षेत्र में कार्य कर रही है एवं एनवायरमेंट स्कूल स्कूल में पर्यावरण के साथ-साथ प्राचीन प्राकृतिक सुंदरता एवं भविष्य में बचों को जिमेदार नागरिक बनाए जाने की भूमिका रहेगी। इस स्कूल का फोकस छात्रों के बीच मजबूत पर्यावरण और नैतिक मूल्यों का निर्माण करना है। विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड की पहाडिय़ों में वल्र्ड एनवायरमेंट स्कूल बनाए जाने के प्रस्ताव को सराहनीय कदम बताया और मोबियस फाउंडेशन के चेयरमैन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर अल्टरनेटिंग ग्रीन एनर्जी सलूशन के डीजीएम तुषार गुप्ता, एडवोकेट अनिल अग्रवाल, सुनील रेखी, आशीष गोयल, शशांक आदि मौजूद थे।