November 22, 2024

पायलट विनय ने रांसी मैदान में किया लैंड 

पौड़ी। प्रदेश में साहसिक खेल और पर्यटन की मुहिम को ऊंची उड़ान देने के लिए पायलट विनय सिंह ने रविवार को देहरादून से पौड़ी तक का सफर अपने पैरामोटर से किया। पौड़ी पहुंचने पर उन्होंने कहा कि पौड़ी में एयरो स्पोर्ट्स को लेकर कई स्थान मौजूद हैं। कहा कि कार्ययोजना बनाकर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। साथ ही एसोसिएशन एयरो स्पोर्ट्स से जुडऩे वाले युवाओं को प्रशिक्षण भी देगी।रविवार को देहरादून से पौड़ी पहुंचे हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं पायलट विनय सिंह ने अपने पैरामोटर से 70 किमी तक का सफर तय किया। वह देहरादून से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर चले और 8 बजकर 13 मिनट पर रांसी मैदान पहुंचे। पौड़ी पहुंचे पायलट विनय सिंह ने बताया कि उन्होंने दून से पौड़ी तक के करीब 70 किमी के हवाई सफर के लिए 6 से 8हजार फीट ऊंचाई तक सफर किया। बताया कि इसका उद्देश्य प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं को तलाशना है। पौड़ी पहुंचे पायलट विनय कुमार ने पौड़ी की गगवाडस्यूं घाटी का भी हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौड़ी में एयरो स्पोर्ट्स को लेकर कई बेहतर स्थान मौजूद है। हवाई सफर के माध्यम से कई जगहों को तलाशा गया है। सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, एसोसिशन के उपाध्यक्ष मनीष जोशी, अखिलेश नेगी आदि मौजूद रहे।एसोसिएशन के सामने हैं कई चुनौतियांपौड़ी पहुंचे पायलट विनय कुमार ने बताया कि एसोसिएशन बिना सरकार की मदद से युवाओं को एयरो स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण दे रही है। एसोसिएशन एयरो स्पोर्ट्स से जुडऩे वाले युवाओं को प्रशिक्षण देगी ताकि अधिक से अधिक स्वरोजगार के अवसर पैदा हो सके लेकिन बिना सरकारी मदद से कई समस्याएं सामने आती हैं। बताया कि पैरामोटर में विंग ढाई लाख और पैरामोटर साढ़े 7 लाख का होता है। बिना सरकारी मदद के पैरामोटर को खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहा कि यदि सरकार उनकी एसोसिएशन को मदद करे तो प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स को स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बनाया जा सकता है।

You may have missed