January 29, 2026

उत्तरकाशी में जिपं अध्यक्ष में एक व ब्लाक प्रमुख में दो ने लिया नाम वापस

उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख सहित येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को निर्वाचन की ओर से नाम वापसी की प्रक्रिया अमल में लाई गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक तथा प्रमुख पदों के लिए दो लोगों ने अपने नाम वापस किए हैं। वहीं प्रमुख के लिए मोरी तथा चिन्यालीसौड़ में एक-एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन की ओर सोमवार को जिपं अध्यक्ष सहित प्रमुख, येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए नामांकन वापसी की कार्रवाई अमल में लाई गई। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए गत शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के चंदन पंवार सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी दलवीर सिंह व दीपक बिजल्वाण ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। सोमवार को नाम वापसी की तिथि पर निर्दलीय प्रत्याशी दलवीर सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अब समीकरण बदल गए हैं। यहां भाजपा के चंदन पंवार व निर्दलीय दीपक बिजल्वाण के बीच सीधा मुकाबला रह गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर कोई नाम वापस न होने से निर्दलीय कविता परमार व पवन सिंह चुनाव मैदान में हैं। इन दोनों पदों के लिए आगामी सात नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिले के छह ब्लॉक डुंडा, भटवाड़ी, चिन्यालीसौड़, पुरोला, नौगांव तथा मोरी में प्रमुख पद के लिए गत शनिवार को 13 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जिसमें पुरोला प्रमुख पद के लिए दूसरा कोई प्रत्याशी न होने पर भाजपा की रीता पंवार निर्विरोध बन चुकी है। वहीं सोमवार को नाम वापसी की तिथि पर चिन्यालीसौड़ में ममता देवी तथा मोरी में अनुराधा देवी ने अपना नाम वापस लिया है। इन दोनो ब्लॉकों में गत शनिवार को तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था। लेकिन सोमवार को दो लोगों के नाम वापस होने के बाद अब पुरोला को छोड़ अन्य सभी ब्लॉकों में दो- दो प्रत्याशी चुनावी रण में रह गए हैं। इन ब्लॉकों में कौन प्रमुख बनेगा इसके लिए दो राष्ट्रीय दलों सहित निर्दलयों ने तन-मन-धन से सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए गणित बनानी शुरू कर दी है।