December 23, 2024

बागेश्वर में तीन दिन से बीएसएनएल सेवा बाधित, जनता परेशान

बागेश्वर। क्षेत्र में तीन दिन से बीएसएनएल सेवा ध्वस्त है। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय और बैंक का कामकाज चैपट हो गया है। ऑनलाइन काम ठप होने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं ने विभाग से जल्द संचार सेवा सुचारू करने की मांग की। उन्होंने समस्या का निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। कपकोट तहसील में बीएसएनएल ने बेहतर सेवा देने के लिए पांच मोबाइल टावर लगाए हैं। बीते तीन दिन से किसी भी टावर से सिंगनल नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते सरयू घाटी, पिंडर घाटी, रेवती घाटी सहित पूरे क्षेत्र में संचार सेवा चरमरा गई है। बैंक और पोस्ट-ऑफिस में कामकाज नहीं हो रहा है। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी कामकाम ठप है। दूर गांवों से आने वाले लोगों को इंटरनेट नहीं होने के चलते मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। लोगों के मोबाइल फोन भी शोपीस बनकर रह गए हैं। दूरदराज के क्षेत्रों में केवल बीएसएनएल ही संचार सेवा देता है। वहां के लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। ऑनलाइन का काम प्रभावित होने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, नेट बैंकिंग आदि बाधित होने से भी व्यापारी परेशान हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, तारा सिंह कपकोटी, तनुज तिरुवा, विमला कपकोटी, सीता कपकोटी, भूपेश ऐठानी, हरीश कोरंगा आदि ने कहा कि आए दिन क्षेत्र की संचार सेवा बाधित हो जाती है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। उन्होंने जल्द सेवा सुचारु नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दीइधर बीएसएनएल के जेटीओ सीएस लोहनी ने बताया कि क्षेत्र में ओएफसी कटी हुई है। फॉल्ट ढूंढने का काम चल रहा है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।