November 22, 2024

जीजीआईसी की छात्राएं सीख रहीं आत्म सुरक्षा के गुर 

पिथौरागढ़। आदर्श विद्यालय जीजीआईसी में छात्रों को आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं। छात्राओं को 45 दिन तक ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जीआईसी में ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रधानाचार्य नंदा रावत ने किया। उन्होंने छात्राओं को आत्म सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया। रावत ने कहा कि पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेकर अन्य छात्राओं को भी ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दें। कहा प्रशिक्षण की बारीकियों को जीवन भर गांठ बांधकर रखें। प्रशिक्षण कक्षा 9 की 81 छात्राओं को दिया जा रहा है। ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुरेश सिंह बहादुर ने छात्राओं को डिफेंस, अटैक के बारे में जानकारी दी। डिफेंस में हाथों और पैरों से ब्लाक करना सिखाया। छात्राओं को लो और हाई किक के टिप्स दिए। इस दौरान गीता तिवारी, शारदा महर, लता पाठक समेत कई शामिल रहे।