December 23, 2024

ब्रेकिंग: बागेश्वर में किस विकास खण्ड में कौन बना प्रमुख, डीएम ने प्रमाणपत्र देकर दी बधाई

बागेश्वर  । जिला मजिस्टे्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद के सभी   विकास खंडो में  क्षेत्र पंचायतों के ब्लॉक प्रमुखों, ज्येष्ठ प्रमुखों व कनिष्ठ प्रमुखों की मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन हुआ। विकास खंड बागेश्वर में ब्लॉक प्रमुख पद हेतु पुष्पा देवी विजयी रही जिन्हें 20मत प्राप्त हुए वहीं आरती टम्टा को 19 मत प्राप्त हुए एवम् 1मत निरस्त हुआ।

ज्येष्ठ प्रमुख में पुष्पा रोतेला विजयी रही जिन्हें 21 मत प्राप्त हुए तथा दीप चंद कांडपाल को 18 मत प्राप्त हुए व एक मत निरस्त हुआ।

कनिष्ठ प्रमुख  चांदनी टम्टा विजयी रही जिन्हें 20मत प्राप्त हुए वहीं घनश्याम जोसी को 19मत प्राप्त हुए व एक मत निरस्त हुआ।

विकास खंड कपकोट में ब्लॉक प्रमुख पद पर  गोविन्द सिंह दानू विजयी रहे जिन्हें 28 मत प्राप्त हुए तथा अर्जुन सिंह को 12मत प्राप्त हुए।ज्येष्ठ प्रमुख पद पर हरीश मेहरा विजयी रहे जिन्हें 27 मत प्राप्त हुए तथा चामु सिंह को13मत प्राप्त हुए।कनिष्ठ प्रमुख पद पर कवींद्र सिंह विजयी रहे जिन्हें 28मत प्राप्त हुए तथा भूपेश सिंह को 12मत प्राप्त हुए।

विकास खंड गरुड़ में जयेष्ठ प्रमुख पद पर बहादुर सिंह विजयी रहे जिन्हें 35मत प्राप्त हुए तथा रंजीत सिंह को 5मत प्राप्त हुए।ब्लॉक प्रमुख पद पर हेमा देवी एवम् कनिष्ठ प्रमुख पद पर दीपा जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

जिलाधिकारी द्वारा विजयी सदस्यों को प्रमाणपत्र दे कर बधाई दी गई।

इस अवसर पर प्रेछक वी पी सिंह ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी एसएसएस पांगती, ए आर आे राकेश चंद तिवारी,जोनल मजिस्ट्रेट पी एस बृजवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।