December 23, 2024

बागेश्वर में कल होने वाले जिलापंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

बागेश्वर ।  जिला मजिस्टे्रट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)रंजना राजगुरू ने कल दिनांक 07 नवम्बर, 2019 को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु होने वाले मतदान एवं मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण तरीके लिए संपादित कराने के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिककारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशो के अनुरूप दिनांक 07 नवम्बर, 2019 को प्रात: 10.00 बजे से अपरान्हन 03.00 बजे तक होने वोले मतदान एवं मतगणना कार्य को निष्पक्ष एवं सरलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर लें। जिसमें इन बातों पर विशेष ध्यान दिया जाय कि निर्वाचक को अपने साथ सदस्य के रूप में निर्वाचित होने को प्रमाण पत्र जो निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्गत किया गया हो, साथ लाना अनिवार्य होगा तथा निर्वाचक को पहचान हेतु कोर्इ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा। निर्वाचक द्वारा किसी भी प्रकार का इलैक्ट्रॉनिक डिवॉइस मोबार्इल फोन/कैमरा/कैमरा युक्त इलैक्टॉनिक घड़ी/पैन /कैमरायुक्त शर्ट का बटन ऐसी इलैक्टॉनिक सामग्री साथ में रखना पूर्णतया वर्जित होगा। निर्वाचको को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपीनयता बनाया जाना आवश्यक होगा। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचकों को अपने मत अंकन करने हेतु निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये नीले रंग के स्केच पैन को ही उपयोग में लिया जायेगा। निर्वाचकों द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आवश्यक रूप से किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) ने सभी निर्वाचकों से भी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की।इस अवसर पर प्रेक्षक के0एस0रावत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस0एस0एस0पांगती, सहायक रिटर्निंग अधिकारी राहुल कुमार गोयल व के0एन0तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।