December 23, 2024

बागेश्वर में गुलदार को लेकर चल रहा अनशन समाप्त, एसडीएम ने दिया आश्वासन

बागेश्वर ।  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने निर्देशन में जिला प्रशासन के प्रयासों से भूलगांव में ग्रामीणों के द्वारा गुलदार को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन आज समाप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा क्रमिक अनशन को समाप्त करने के लिए उपजिलाधिकारी काण्ड़ा योगेन्द्र सिंह को संबंधित क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उक्त समस्या के यथाशीघ्र समाधान के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में उपजिलाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों से वार्ता कर ग्रामीणों को यह आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन हर तरह से ग्रामीणों के मदद के लिए सदैव तत्पर है। उपजिलाधिकारी द्वारा दिये गये आश्वासन पर भूल गांव के ग्रामीणों द्वारा क्रमिक अनशन को समाप्त किया गया।