उत्तराखंड की नयी पीढ़ी को जागरूक करेगा युवा समेलन
अल्मोड़ा। उत्तराखंड का भविष्य जिन युवाओं के कंधों पर टिका है, उनके विचारों को जानना और उनकी सोच के मुताबिक कदम बढ़ाना बेहद जरूरी है। अल्मोड़ा का युवा समेलन इसी दिशा में किया जा रहा प्रयास है। बुधवार को अल्मोड़ा में ‘मेरे युवा, मेरी शान युवा समेलन के तहत युवा रैली को रवाना करने के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा का यह युवा समेलन प्रदेश की नयी पीढ़ी को उत्तराखंड के समग्र विकास की दिशा में जागरूक करने में कामयाब होगा। बुधवार को मां नंदा देवी परिसर में युवा रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व मुय अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करते हुये देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। कहा कि राय स्थापना सप्ताह के तहत अल्मोड़ा के युवा समेलन में ऐसी युवा प्रतिभाओं को समानित किया जाना है। इस दौरान युवाओं से उत्तराखंड के विकास और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की जानी है। चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम सराहनीय है।
पलायन पर समेलन से निकलेगा संदेश- विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने कहा कि पलायन उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या है और पलायन करने वालों में युवाओं की ही संया सबसे अधिक रहती है। उन्होंने उमीद जतायी कि ‘मेरे युवा, मेरी शान युवा समेलन के लिये अल्मोड़ा पहुंच रहे प्रदेशभर के युवाओं से परिचर्चा के बाद इस अहम मसले के समाधान का संदेश अवश्य आयेगा।
यह आयोजन आज के दौर में बेहद आवश्यक है। प्रदेश का नाम बढ़ाने वाले युवाओं से अन्य युवाओं को रूबरू होने का मौका मिलेगा। आयोजन नयी पीढ़ी में नयी ऊर्जा का संचार करने में सार्थक होगा। -प्रकाश चंद्र जोशी, पालिकाध्यक्ष, अल्मोड़ा
युवा समेलन में न सिर्फ युवाओं को समानित किया जाना है, बल्कि प्रदेश की कई वलंत समस्याओं पर उनसे रायशुमारी भी होगी। समेलन के आयोजन से निस्संदेह भविष्य के लिये अछे परिणाम निकलेंगे।- नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी, अल्मोड़ा