December 23, 2024

बागेश्वर में प्रधान पद के प्रत्याशी ने लगाया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप 

 

बागेश्वर। प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने चुनाव में अनियमितता और गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि विजेता प्रत्याशी ने चुनाव में गड़बड़ी की है। जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच करवाने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मनकोट ग्राम सभा से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी दिनेश पांडे ने बताया कि पांच अक्तूबर को हुए चुनाव में विजेता प्रत्याशी शेखर चंद्र गुरुरानी ने मतान अभिकर्ता के रूप में अपने चचेरे भाई को नियुक्त किया था। जो सरकारी कर्मचारी है और वर्तमान में राजूहा ढूंगापाटली में तैनात है। उन्होंने बताया कि विजेता के भाई की पत्नी आंगनबाड़ी कर्मचारी है। चुनाव के दिन उसकी ड्यूटी उसी बूथ में लगाई गई थी। उसकी एक भाभी की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। चुनाव से पूर्व उन्होंने लोगों को राशन वितरण कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि सभी बातों को देखने पर यह मामला पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने वाला लगता है। उन्होंने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।