जीना सिखाती है फिल्म मरने भी दो यारों : कृष्णा
देहरादून। बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के निर्देशन में बनी फिल्म मरने भी दो यारों 15 नवंबर को रिलीज होगी। शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में कृष्णा और फिल्म में मुय भूमिका निभा रहे मूल रूप से रूड़की निवासी अभिनेता ऋषभ चौहान ने प्रेस वार्ता कर फिल्म के बारे में जानकारी दी। पहली फिल्म बना रहे कृष्णा ने बताया कि दो घंटे की कॉमेडी फिल्म में वह सात किरदारों में है, जबकि मुय भूमिका में ऋषभ है। उन्होंने ऋषभ को बेहतरीन कलाकार बताया। कहा कि वह हरिद्वार के लड़के के रूप में ही फिल्म में है और फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश परमार्थ निकेतन में भी हुई है। फिल्म का मकसद लोगों में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव लेना और आत्महत्या की बढ़ती संया को रोकना है। युवाओं को इसके प्रति यादा जागरूक करना है। कहा कि फिल्म का नाम भले ही मरने भी दो यारों हो लेकिन यह फिल्म जीना सिखाती है। उन्होंने ऋषभ और उनकी टीम को पहले की तरह प्यार देने की अपील की। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, देहरादून पार्षद निखिल कुमार आदि मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान उनके प्रशंसकों की भीड़ जुट गई और उनके साथ खूब सेल्फी ली और फोटो खिंचवाई। इसके बाद दोनों अभिनेता का एमकेपी रोड पर पूर्व विधायक के कार्यालय पर लोगों ने स्वागत भी किया। उत्तराखंड मुझे घर जैसा लगता, शूटिंग करूंगा – कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन कृष्णा ने कहा कि उत्तराखंड उन्हें उनके घर जैसा लगता है। यहां पर बहुत खूबसूरत लोकेशंस फिल्मों की शूटिंग के लिए है। यहां के लोग बहुत सीधे और सहयोग करने वाले हैं। कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से उनकी मुलाकात हुई है और उन्होंने बहुत सारी लोकेशंस उन्हें दिखाई है। यहां पर वह अपनी कई फिल्मों की शूटिंग प्लान कर रहे हैं। उधर, उन्होंने पहली फिल्म बतौर निर्देशक के सवाल पर कहा कि प्रतिस्पर्धा तो है लेकिन उन्हें दर्शकों से काफी उमीदें हैं।