December 23, 2024

युकां नेता और बीटेक छात्र के निधन पर जताया शोक

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत बागेश्वर-कौसानी मोटर मार्ग पर गुरुवार रात बहुली के पास हुए हादसे में मारे गए युवक कांग्रेस नेता और प्राधिकरण में संविदा में जेई पद पर तैनात युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में घायल दो युवकों में से एक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात जिला मुयालय से तीन युवक जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव संपन्न होने के बाद कार संया एचआर- 26- बीएम- 0114 में बैठकर गागरीगोल की तरफ जा रहे थे। बहुली के पास उनकी कार असंतुलित होकर निर्माणाधीन सड़क पर गिर गई। हादसे में कार चालक गागरीगोल निवासी 26 वर्षीय युकां जिला सचिव और बीटेक छात्र और प्राधिकरण में संविदा में जेई पद पर तैनात दीक्षु पाठक पुत्र उद्योग विभाग के पूर्व महाप्रबंधक बीसी पाठक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके अन्य साथी गागरीगोल निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र नेगी और 35 वर्षीय गोपाल भंडारी घायल हो गए थे। लोगों की सूचना के बाद प्रभारी कोतवाल एमसी पलडिय़ा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों को 108 आपात कालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती करवाया। शुक्रवार सुबह गोपाल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, जबकि वीरेंद्र का इलाज चल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया। घटना पर क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, उपाध्यक्ष नवीन परिहार भगवत रावल, गीता रावल, कवि जोशी, दीपक पाठक, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक, भुवन पाठक आदि ने गहरा दुख जताया है।