November 22, 2024

नशे में वाहन चलाने वाले एवं ओवर लोडिंग करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने किया एक वाहन सीज, तीन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही

 

अल्मोड़ा। आज उ0नि0 ज्योति कोरंगा द्वारा बिन्ता तिराहे में वाहन चैकिंग के दौरान *मो0सा0- यूके-06एक्स-3675 चालक चन्दन सिंह मेहरा* पुत्र गोपाल सिंह निवासी- ग्राम कुलसीवी पोस्ट तहसील रानीखेत को *शराब के नशे में मोटर साइकिल से चलाते पाये जाने पर* मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 185(ख)/202/207 के अन्तर्गत गिरफ्तार करते हुए वाहन को *सीज* किया गया है।
‘ इसके अतिरिक्त कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा *वाहन संख्या- यूके-01सीए-0987 के चालक मदन राम* पुत्र हरि लाल निवासी- खत्याड़ी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन तथा थाना चौखुटिया के उ0नि0 मनमोहन सिंह द्वारा मासी रोड भटकोट में दौराने वाहन चैंकिंग *वाहन सं0- यूके-04सीबी-5291 के चालक प्रदीप* निवासी- निभोही थाना बिसारगंज बरेली तथा *वाहन संख्या- यूके-01सीए-0966 के चालक हरीश चन्द्र काण्डपाल* निवासी- द्वाराहाट को ओवर लोडिंग करते पाये जाने पर *तीनों वाहन चालकों के डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही* की गयी है। अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर जनपद पुलिस ने *65 वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 39000 रूपये का संयोजन शुल्क* जमा करवाया गया।

*सार्वजनिक स्थान पर लोक न्यूसैन्स पैदा करने एवं धूम्रपान करने पर अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही*
■■■■■■■■■■■■■■■■

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 22.11.2019 को द्वाराहाट पुलिस द्वारा *जगत सिंह पुत्र बाग सिंह* निवासी- कुलसीवी, बगथल, तह0- द्वाराहाट तथा *जगत सिंह पुत्र पूरन सिंह* निवासी- कुलसीवी, बगथल, तह0- द्वाराहाट *शराब पीकर नशे की हालत में उत्पात मचाने व न्यूसैन्श पैदा करने पर* उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की *धारा- 81* के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया। इसके अतिरिक्त अल्मोडा पुलिस द्वारा *सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने* एवं तम्बाकू उत्पाद बेचने पर *02 व्यक्तियों के विरूद्व कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही* करते हुए 200 रूपये का अर्थदण्ड प्राप्त किया गया।

*सल्ट पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
■■■■■■■■■■■■■■■■■

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा के निर्देश पर स्कूल-काॅलेजों के छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किये जाने के उद्देश्य से दिनाॅक- 22.11.2019 को थानाध्यक्ष सल्ट श्री धीरेन्द्र पन्त द्वारा *सल्ट पब्लिक स्कूल कें छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।* सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से कहा कि वे अपने साथियों तथा आस-पास के लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त बच्चों तथा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में भी जागरूक किया उन्होंने बच्चों से अपील की कि यदि कोई उनके आसपास नशीले पदार्थो का व्यापार करने वालों की सूचना पुलिस को देें तथा *नशामुक्त समाज का निर्माण करने में सहयोग* करें साथ ही अच्छे नागरिक बनें तथा कोई भी अपराध के घटित होने पर सूचना पुलिस को देने के लिये कहा गया।

You may have missed