विपक्ष की बात प्रभावी नहीं है,क्योंकि सरकार अहंकारी है : हरीश रावत
-देश की अर्थव्यवस्था चिंताजनक
-फॉरेस्ट एक्ट में बदलाव का निर्णय उत्तराखंड के लिए घातक
नैनीताल। पूर्व मुयमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश में जीडीपी साढ़े चार से घटकर तीन पहुंच गई है, जोकि अछा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि विपक्ष की बात प्रभावी नहीं है, क्योंकि सरकार अहंकारी है। रविवार को नैनीताल पहुंचे पूर्व सीएम रावत ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि प्रदेश में फॉरेस्ट एक्ट में बदलाव का निर्णय उत्तराखंड के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि राय में एकतरफा फैसले लिए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश की पहचान व अस्मिता प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पूर्व की यदि बात की जाए तो विपक्ष की बात का सरकार संज्ञान लेती थी। लेकिन वर्तमान में सरकार अहंकारी है, जोकि विरोध करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा के विधायक ठंड की वजह से गैरसैंण नहीं जाना चाहते। उन्होंने गैरसैंण में विधानसभा सत्र संचालन की बात कही। देश की अर्थव्यवस्था पर रावत ने कहा कि मांग और उत्पादन घटने से बेरोजगारी बढ़ गई है। इसकी शुरुआत नोटबंदी व अव्यावहारिक जीएसटी से हुई। लगातार गिर रही जीडीपी पर नियंत्रण करने की जरूरत है। इस मौके पर अनुपम कबड़वाल, हेम आर्या, डॉ. रमेश पांडे, रईस भाई, मनोज साह, कैलाश अधिकारी, पुष्कर बोरा आदि मौजूद रहे।