November 22, 2024

बेरोजगारी समेत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उक्रांद का धरना 

नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में बेरोजगारी समेत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुरुवार को गरमपानी के खैरना मंडी प्रांगण में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। उक्रांद के शिष्टमंडल ने इस संबंध में कौश्याकुटोली के एसडीएम गौरव चटवाल को ज्ञापन भी सौंपा। उक्रांद के विस क्षेत्र प्रभारी केएल आर्या ने यहां हुई सभा में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्योग धंधे खोलकर बेरोजगारों को रोजगार के सुअवसर प्रदान किए जाने चाहिए। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और पलायन भी रुकेगा। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाने, पेयजल सुविधा दिलाने की मांग की। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों में जल्द से जल्द डॉक्टरों की तैनाती करने की भी मांग को प्रमुखता से रखा। इस मौके पर संतोष कुमार, गोविंद भट्ट, मोती सिंह कार्की, राजेंद्र काडंपाल, दिनेश चंद्र व ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed