रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
चपावत। टनकपुर रोडवेज आरएम कार्यालय के बाहर मंगलवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर राय सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मौजूद लोहाघाट, पिथौरागढ़ और टनकपुर डिपो के कर्मचारियों ने मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह मलिक और संचालन सूरज भान सिंह ने किया। कर्मचारियों ने उत्तराखंड सरकार की ओर से परिवहन निगम की सपतियों को खुर्द-बुर्द करने, विभाग की ओर से खरीदी गई नई बसों में तकनीकि खराबी के चलते टाटा कंपनी से हानि की भरपाई करने, परिवहन निगम कर्मचारियों को भी राय कर्मचारियों की भांति आवास भत्ता दिए जाने, कर्मचारियों का वेतन माह के पहले सप्ताह में दिए जाने आदि मांगों को उठाया है। देहरादून कार्यशाला को शहरी विकास मंत्रालय को हस्तांतरित करने के खिलाफ 20 दिसंबर को सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में एलडी शर्मा, राज किशोर शुक्ला, इन्द्र सिंह बिष्ट, बलदेव प्रसाद, भुवन पांडेय, तेजवीर सिंह, विनोद नौटियाल, रेवाधर चौड़ाकोटी, दिनेश भट्ट, संजीव कुमार, नरेन्द्र तिवारी, जगवीर सिंह, गंगारा, मुत्यार सिंह, भूपराम, बृजलाल, आईडी त्रिपाठी आदि शामिल रहे।