November 22, 2024

आस्ट्रेलिया से लाई गई मेरिनो नस्ल की 240 भेड़ टिहरी पहुंची

नई टिहरी । आस्ट्रेलिया से लाई गई 240 मेरिनो नस्ल की भेड़ टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के कोपड़धार सेंटर में पहुंची चुकी हैं। उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड पहली बार आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ लेकर आया है। बोर्ड का कहना है कि इससे बेहतर ऊन मिलती है। जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और उत्तराखंड की ऊन बाहर के बाजार में भी बेची जा सकेगी। टिहरी में ऊन उद्योग को बढ़ावा देने और बेहतर ऊन के उत्पादन के लिए आस्ट्रेलियन मेरिनो भेड़ों को लाया गया है। टिहरी के कोपड़धार सेंटर में अभी तक रसियन मेरिनो भेड़ रखी गई थी, लेकिन अब उच गुणवत्ता वाली ऊन के लिए आस्ट्रेलियन भेड़ लाई गई हैं। इनमें 200 भेड़ व 40 मेढ़े शामिल हैं। इसके बाद यहां पर ग्रामीणों को भी इसी नस्ल की अन्य भेड़ दी जाएंगी। इस भेड़ की खासियत होती है कि इसकी ऊन काफी बेहतर किस्म की मानी जाती है और महंगी ऊनों में शामिल होती है। इसकी कीमत बाजार में डेढ़ सौ रुपये से शुरु होती है। कम माइक्रोन की ऊन की और बेहतर कीमत मिलती है। एक साल में एक भेड़ 200 किलो तक ऊन देती है। इसके बनाए कपड़ों की भी बाजार में बेहतर कीमत मिलती है।

You may have missed