November 22, 2024

अल्मोड़ा कसारदेवी में हुआ बाईक टैक्सी का शुभारंभ


अल्मोड़ा । 
जनपद में पहली बार टैक्सी बाईको का संचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज कसारदेवी के मोक्षा रिर्सोट मंे 07 टैक्सी बाईकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने कहा कि इस तरह के अभिनव प्रयासो से जहां रोजगार के अवसर पैदा होंगे वहीं पलायन को रोकने में मद्दगार साबित होंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटक काफी संख्या में आते है पर्यटको को यातायात की सुविधा मिल सके इसलिये इन टैक्सी बाईको का संचालन किया जा रहा है।
मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिये अनेक योजनायें संचालित की जा रही है जिसका उन्होंने आम लोगों से लाभ उठाने की अपील की। मा0 विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि नई युवा पीढ़ी इस तरह के कार्यों से प्रेरणा लेकर स्वरोजगार को अपनाये। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर है। उन्होंने इस कार्य लिये जिलाधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि कसारदेवी में पर्यटक काफी भारी संख्या में आते है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को पहाड़ों में यातायात की सुविधा मिल सके इस लिये जनपद में पहली बार टैक्सी बाईको का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के अन्य पर्यटक स्थलो जागेश्वर, शीतलाखेत, कटारमल सहित अन्य क्षेत्रों मंे भी इसी तरह टैक्सी बाईको का संचालन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिये इसी तरह के अभिवन प्रयास किये जायेंगे ताकि यहां पर पर्यटको की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सके और लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद में चलाये जा रहे ई-रिक्शा संचालन को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाईक टैक्सी संचालन का प्रयास किया जा रहा था। उन्होंनेे कहा कि पर्यटको को आपनी आईडी देकर बाईक टैक्सी में ले सकते है।
इस अवसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा ने भी अपने विचार रखे और कहा कि इस तरह के प्रयासों से अवश्य ही पर्यटन को बढ़ावा मिला और युवा पीढी स्वरोजगार की ओर आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, मोक्षा रिर्सोट के अजय शाह, ग्राम प्रधान मैचोड़ प्रदीप मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed