December 23, 2024

अवैध कब्जा हटाने गए फॉरेस्ट गार्ड का बाबा ने चिमटे से फोड़ा सिर  

 

चपावत। चूका के पास कोर्ट केन्द्री में गुरुवार देर शाम को अवैध कब्जा हटाने गए एक फॉरेस्ट गार्ड का कब्जे के आरोपी एक कथित बाबा से विवाद हो गया। आरोप है कि कथित बाबा ने भारी-भरकम चिमटे से प्रहार कर फॉरेस्ट गार्ड का सिर फोड़ दिया। सूचना मिलने पर सहकर्मी घायल गार्ड को टनकपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर चोटों को देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर पुलिस टीम आरोपी बाबा की तलाश में जुट गई है। रेंजर आनंद पाठक के मुताबिक बूम रेंज में तैनात फॉरेस्ट गार्ड 55 वर्षीय अमर सिंह बिष्ट अवैध कब्जे की सूचना पर कोट केंद्री पहुंचे थे। रेंजर आनन्द पाठक ने बताया कि बाबा को पहले भी कई बार अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। मगर बाबा ने सूचना देने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया था। जिसकी अंतिम सूचना देने के लिए अमर मौके पर गए थे। अवैध कब्जा हटाने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। बाबा ने अचानक पीछे से आकर अमर सिंह के सिर पर चिमटे से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। इससे अमर सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। मौका पाकर आरोपी फरार हो गया। उसके बाद घायल को टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज कर डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि अमर के सिर पर गहरी चोट लगी है। अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर ठुलीगाड़ चौकी इंचार्ज एसआई लक्ष्मण सिंह का कहना है कि बाबा की तलाश जारी है। बाबा के पकड़े जाने के बाद ही मामले का पता चल पाएगा।