शपथ के बाद प्रधानों के लिए अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन - Aakhri Aankh
January 12, 2025

शपथ के बाद प्रधानों के लिए अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा। ताड़ीखेत ब्लाक मुयालय में शुक्रवार को विकासखंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। उप चुनावों के बाद चुनकर आए दो नवनिर्वाचित प्रधानों सहित कुल 118 प्रधानों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर में नवनिर्वाचित प्रधानों को विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी गई। ब्लाक सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 118 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। ब्लाक प्रमुख हीरा रावत की मौजूदगी में खंड विकास अधिकारी आनंद राम ने प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमुख रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों से ताड़ीखेत को आदर्श ब्लाक बनाने की दिशा में सहयोग की अपील की। उप चुनावों के बाद चुनकर आए ग्राम नैटी व सलोनी के प्रधानों ने भी शपथ ली। जबकि पंचायत के आम चुनावों के बाद आठ ग्राम प्रधानों को पूर्व में ही शपथ दिला दी गई थी। शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधानों को मनरेगा सहित सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायतों के लिए विभिन्न मदों से धनराशि निर्गत होने के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर कनिष्ठ उप प्रमुख पुष्कर सिंह सहित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मौजूद रहे।